नेपाल विमान हादसे में 68 यात्रियों की हुई मौत, मृतकों में 5 भारतीय शामिल

SHARE:

नेपाल में रविवार को हुए प्लेन हादसे में 68 यात्रियों की मौत हो गई ।मालूम हो की मृतकों में पांच भारतीय नागरिक शामिल है। मालूम हो की रविवार सुबह यति एयरलाइंस के विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरा था और लैंडिंग से कुछ ही समय पहले पहाड़ी से टकरा कर क्रैश हो गया ।इस हादसे के बाद नेपाल सरकार ने जांच टीम का गठन किया है।

वही हादसे के कारणों की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है।नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल और गृहमंत्री ने काठमांडू एयरपोर्ट पहुंचकर कंट्रोल रूम का जायजा लिया साथ ही आपात बैठक भी की गई भारतीय दूतावास के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। नेपाल में भारत के राजदूत ने मीडिया को बताया कि पांच भारतीय की मौत हुई है ।मृतकों की पहचान संजय ,सोनू जायसवाल, अनिल राजभर ,अभिषेक कुशवाहा, विशाल शर्मा के रूप में हुई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई