फारबिसगंज /बिपुल विश्वास
पवित्र हिन्दू ग्रंथ रामचत्रित मानस पर बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो• चंदेशेखर यादव द्वारा आपत्तिजनक बयान दिए जाने के बाद पुरे बिहार के राजनीती मे सियासी भूचाल आ गया है ।भाजपा युवामोर्चा के नेता गौरव चौधरी ने बयान जारी कर कहा की पवित्र ग्रंथ रामचत्रित मानस हिन्दू धर्म हर सनातनी के आस्था से जुड़ा हुआ है ।
जिसपे बिहार के शिक्षामंत्री द्वारा दिया गया बयान बेहद शर्मनाक है और बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है ।वैसे भी शिक्षामंत्री जिस दल के नेता है वहां संस्कार और सभ्यता का पाठ किसी के पास नहीं है ।उन्होंने कहा कि सत्ता के नशे मे बिहार सरकार के मंत्री इतना डूब चुके है जिसके बाद उन्हें अच्छा बुरा का ज्ञान भी नहीं बचा है। ऐसे शर्मनाक बयान के बाद शिक्षा मंत्री प्रो • चंद्रशेखर यादव को माफ़ी मांगना चाहिए और अविलम्ब इस्तीफा दे देना चाहिए।

Post Views: 126