किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग सत्र 2022-23 ए डिवीजन का आज चौथा मैच ड्रीम 11 धरमगंज बनाम किंग्स इलेवन लोहारपट्टी के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया।
जिसमें किंग्स इलेवन लोहार पट्टी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाए जिसमें इरशादुल हक ने 45 रन एंव महबूब ने 27 रनों का योगदान दिया।

वहीं ड्रीम 11 धरमगंज की ओर से गेंदबाजी करते हुए मिलन बैध ने चार विकेट एंव विपिन ने 3 विकेट हासिल किया 135 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी में ड्रीम 11 एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमें शुभम ने 53 रन एंव अनुराग जैन ने 44 रनों का योगदान दिया वहीं किंग्स इलेवन लोहार पट्टी के ओर से गेंदबाजी करते हुए महबूब ने एक विकेट हासिल किया।
वही 4 विकेट लेने वाले मिलन बैध को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।मैन ऑफ द मैच मिलन बैध को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर वीर रंजन ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया ।आज के मैच के अंपायर राणा नावेद एवं नवजैश थे जबकि स्कोरर की भूमिका में दीपक मौजूद थे । वही मैच के संयोजक गणेश साह थे। उक्त जानकारी वीर रंजन संयुक्त सचिव जिला क्रिकेट संघ के द्वारा दी गई।






























