किशनगंज :बहादुरगंज में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सोमवार को नेहरू युवा केंद्र के द्वारा रसल हाई स्कूल बहादुरगंज के खेल मैदान में बहादुरगंज प्रखंड के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें आज के इस खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि के रूप में डॉ पीपी सिन्हा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता उपनिदेशक कृषि विभाग के कर कमलों द्वारा कबड्डी फुटबॉल वॉलीबॉल बैडमिंटन दौर का टॉस देकर उद्घाटन किया गया ।

विजेता खिलाड़ियों को पारितोषिक देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन कार्यालय के लेखा एवं कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र किशनगढ़ के मोहम्मद शाहजहां अंसारी के द्वारा किया गया और बहादुरगंज प्रखंड के राष्ट्रीय स्वयंसेवक धीरज कुमार ,निदा सरीन ने भरपूर सहयोग किया। प्रतियोगिता में फुटबॉल के चार टीम, वॉलीबॉल के चार टीम, कबड्डी में पुरुष और महिला के 2 टीम,वही एक 100 मीटर दौड़ में दर्जनों छात्र छात्राओं ने भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया ।

डॉक्टर पीपी सिन्हा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि शारीरिक मानसिक विकास के लिए शारीरिक का विकास होना जरूरी है ।इसलिए खेल अपने जीवन में बहुत महत्व रखता है और खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहित किया और इसी के साथ बहादुरगंज प्रखंड के खेल का संपन्न किया गया

किशनगंज :बहादुरगंज में नेहरू युवा केंद्र के द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन