बिहार :पंचायत का तुगलकी फरमान,ज़मीन हड़पने के लिए देवर ने विधवा भाभी के मांग में जबरन डलवाया सिंदूर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /रितेश रंजन

पुलिस भी नही दिखा रही कोई रुचि,गाव के लोग है स्तब्ध

विधवा महिला से उसके पति के हिस्से की ज़मीन हड़पने के लिए महिला के देवर ने रचा साजिश ।मालूम हो कि अपने भाई की पत्नी को बदचलन होने की पंचायत से  शिकायत की और पंचायत ने बिना सोचे समझे  फैसला ले लिया ।

जानकारी के मुताबिक गांव के ही शादी सुदा  आदमी से विधवा महिला के मांग में  सिंदूर डलवा दिया  और दोनों को पंचायत से बाहर चले जाने का  फरमान सुना दिया । गौरतलब हो कि पंचायत के इस फरमान के बाद उस युवक के मां की मौत शोक से हो गई ।दरअसल मामला कटिहार जिले के  फलका थाना क्षेत्र के बरबरिया गाँव का है ।

हालाकि अब पुलिस पर भी सवाल उठ रहे है । गौरतलब हो कि जमीनी  विवाद के मामले पर विधवा आरती देवी के मांग पर गाँव के ही तीन बच्चे के पिता  सुभाष रमानी से मांग पर  सिंदूर डलवा दिया गया साथ ही  दोनों को गाँव छोड़कर भाग जाने या जान से हाथ धोने की दी धमकी पंचायत में दी गई ।सुभाष ने बताया की उसकी मां जब पंचायत में आ रही थी तो उसकी मां के साथ भी मारपीट की गई जिसके बाद मां की मौत भी हो गई ।

दरअसल फलका थाना क्षेत्र के बरबरिया आदिवासी टोला की आरती देवी के पति का मौत तीन साल पहले हो गया था ,आरती देवी की तीन पुत्री है ,पति कुंजन सोरेन के मौत के बाद आरती का देवर उसपर जबरन गलत आरोप लगाते हुए उसके हिस्से के 6 बीघा जमीन हड़पना चाहता था ,इसीलिए उनका देवर छोटे लाल सोरेन गाँव के मरर(मुखिया) से मिलकर पंचायत बुलाते हुए अपनी भाभी को पंचायत में ही बदचलन साबित करते हुए गाँव के ही सुभाष रमानी के साथ जबरन शादी करवाकर गाँव छोड़कर चले जाने की तालिबानी फैसला सुनाया।

फलका थाना क्षेत्र के बरबरिया गाँव के इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहा है ,एक तरफ पंचायत के तुगलकी फरमान के शिकार पीड़ित महिला चीख चीख कर वारदात की पूरी वजह बता रही है ,दूसरी तरफ पंचायत के फरमान के शिकार व्यक्ति सुभाष रमानी भी कहते हैं की वो विधवा आरती देवी के 06 बीघा खेत पर अधिया  में खेती करते थे ,मगर बेवजह उन दोनों को बार बार मिन्नत करने के बाद भी भरी पंचायत में जबरन शादी करवा दिया गया है ,धक्का-मुक्की से चोट लगने और मानसिक रूप से प्रताड़ित होने से उसकी माँ की मौत भी हो गई है,मगर पुलिस मामले को जमीनी विवाद और सुभाष के माँ की मौत को सामान्य मौत बता रही है।

पूरे मामले पर एसडीपीओ अमरकांत झा ने कहा कि को सूचना मिली थी उसके बाद मौके पर पुलिस गई थी । लेकिन खुद मृतक महिला के लड़के ने स्वाभाविक मौत की बात कही है, और पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया गया है जिसके बाद कोई मामला नहीं बनता है ।सोचने वाली बात यह है कि फलका पुलिस ना जाने क्यों और किसके दवाव में ज़मीनी विवाद के हवाला देते हुए तालिबानी पंचायत की पूरी घटना को रफा-दफा करने के मूड में हैं ।

इसके लिए पुलिस अपने हाथ को मजबूत करने के लिए सुभाष रमानी से उसकी माँ की मौत सामान्य कारण से होने की लिखित कागज़ रखने की बात भी कह रहे हैं । सवाल ये उठता है मौत जब सामान्य है तो कागज़ की आखिर क्या  जरुरत ,कहीं पुलिस सब कुछ जानते हुए कुछ छुपाने की कोशिश तो नहीं कर रहे हैं। इसपर तो तफ्तीश होना ही चाहिए।

बिहार :पंचायत का तुगलकी फरमान,ज़मीन हड़पने के लिए देवर ने विधवा भाभी के मांग में जबरन डलवाया सिंदूर