कटिहार :पुलिस को मिली बड़ी सफलता,5 शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /रितेश रंजन

लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार,लुटे हुए रकम और हथियार भी बरामद,कटिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि

कटिहार पुलिस की बड़ी उपलब्धि मिली है ,जहां फाइनेंस कंपनी के लूट मामले में पूरे गैंग को गिरफ्तार किया गया है। पांचों अपराधी हाल के दिनों में हुए कई वारदातों में भी थे शामिल। 26 जून को भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी राकेश कुमार ने पुलिस के पास अज्ञात लोगों द्वारा 62 हज़ार रुपया छीन लेने का आरोप लगाया था

मालूम हो कि जब वह जब ग्रुप लोन की राशि वसूल कर लौट रहा था तो बिल्लर पारा,झगड़ा पुल के पास दो अज्ञात अपराधियों ने उससे हथियार के बल पर रुपयों से भरा बैग और अन्य सामान लूट लिया था।

पुलिस कप्तान विकास कुमार ने बताया कि घटना के बाद से ही मुफ्फसिल थाना पुलिस इस मामले में लगातार छानबीन करते हुए पहले एक अपराधी और फिर कांड में शामिल चार यानी कुल पांच अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। वही पुलिस ने लूट में शामिल दो मोटरसाइकिल, एक देसी पिस्टल, एक जिंदा बुलेट, 5 मोबाइल सेट और लूटे गए राशि में से 11सौ रुपया और जरूरी कागजात बरामद कर लिया है।आरक्षी अधीक्षक ने कहा कि यह सभी अपराधी हाल के दिनों में अन्य कई वारदातों में भी अंजाम दिया है।

कटिहार :पुलिस को मिली बड़ी सफलता,5 शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार