देश : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित हो गए हैं । मालूम हो कि उन्होंने स्वयं ही ट्वीट कर लोगों को या जानकारी दी और क्वॉरेंटाइन होने की बात कही है । मालूम हो कि मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यह इसी से समझा जा सकता है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं ।

सीएम ने कहा कि वो अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना की समीक्षा बैठक करेंगे साथ ही कहा की मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री करेंगे। यहीं नहीं सीएम ने कहा कि मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में COVID19 नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा साथ ही कहा कि समय पर इलाज करवाने से लोग ठीक हो जाते है इसलिए चिंता कि बात नहीं है ।

देश : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव