
डेस्क :बहुचर्चित हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल इजरायली फिल्म निर्माता नदव लैपिड और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2022 के जूरी प्रमुख ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को एक प्रोपगैंडा और अश्लील फिल्म करार दिया था साथ ही इसे IFFI में शामिल करने लायक नही बताया था । जिसके बाद अभिनेता अनुपम खेर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की जूरी प्रमुख का बयान शर्मनाक है और मुझे ऐसा प्रतीत होता है की एक सोची समझी साजिश के तहत यह बयान दिया गया है ।
वही उन्होंने कहा की इसके पीछे कही न कही टूल किट गैंग की संलिप्तता हैं। श्री खेर ने कहा अगर प्रलय सही है तो कश्मीरी पंडितों का पलायन भी सही है । श्री खेर ने कहा की जो इस त्रासदी के शिकार हुए है उनके दर्द का मजाक उड़ाया है ,भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। दूसरी तरह नदव के बयान की इजरायली राजदूत ने भी निंदा की है और इसे आतंकवाद को बढ़ावा देने बाला बयान बताया है ।भारत में इसराइल के राजदूत Naor gilon ने ट्वीट कर कहा की “तुम्हे शर्म आनी चाहिए”।