मरीज के परिजन से बदसुलकी के बाद लिपिक के खिलाफ भड़का लोगो का गुस्सा

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज के सदर अस्पताल में लिपिक पद पर वर्षो से पदस्थापित रवि रोशन पांडेय के द्वारा मरीज के परिजन के साथ बदसूलकी करने का मामला प्रकाश में आया है।बताया जाता है की सदर अस्पताल में नवजात शिशुओं के लिए बने टीकाकरण केंद्र का पता पूछने पर, लिपिक रवि रौशन पांडे एक महिला पर भड़क गए ।

वही जब महिला के परिजनों ने इसका विरोध किया तो उसे भी थप्पड़ मार दिया। जिसके विरोध में स्थानीय लोग अस्पताल परिसर में हंगामा कर आरोपी लिपिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगें।मिली जानकारी के मुताबिक किशनगंज शहर के चूड़ीपट्टी निवासी मुहम्मद अबु तालिब अपने नवजात भतीजे को टिका दिलवाने अपनी मां के साथ सदर अस्पताल पहुचा था जहां उसकी मां ने अस्पताल के वरीय लिपिक रवि रोशन से टिका वार्ड का पता पूछा तो लिपिक महिला के साथ बदतमीजी से पेश आए,वही महिला के बेटे अबु तालिब ने उसका विरोध किया तो लिपिक रवि रोशन ने उसके साथ भी बदतमीजी कर उसका पिटाई कर दी।

पीड़ित परिजनों के द्वारा लिखित शिकायत सिविल सर्जन से किया गया है और आरोपी लिपिक पर अभिलंब कार्रवाई की मांग किया है।वही मामले को लेकर सिविल सर्जन से पूछने पर उन्होंने चुप्पी साध लिया है,और दबे जुबान से कार्रवाई करने की बात कह रहे है ।वही डीएस ने कहा की पूर्व में भी शिकायत मिली है और कारवाई की जाएगी ।वही लिपिक रौशन पांडे ने कहा की उनके ऊपर जो भी आरोप लगा है वो गलत है और उनके साथ ही मारपीट की गई है।उन्होंने बताया की बीते कई महीने से अस्पताल के वरीय पदाधिकारी उन्हें प्रताड़ित कर रहे है और यह भी एक साजिश का हिस्सा है ।लिपिक ने कहा की अगर मैने मारपीट किया है तो उसका सीसीटीवी फुटेज सामने लाया जाना चाहिए ।लिपिक रवि रौशन पांडे ने न्याय की मांग की है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई