
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज पुलिस को नशे के कारोबारियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है ।मालूम हो की टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में गांजा के साथ एक महिला सहित तीन तस्करो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है । थाना पुलिस सुमन कुमार सिंह ने बताया की पुलिस द्वारा पूरे जिले मे नशे और अपराधियों के खिलाफ समकालीन अभियान चलाया जा रहा है और उसी क्रम में ब्लॉक चौक के निकट वाहन जांच के दौरान तेज गति से आ रहे हुंडई कार की जब जांच की गई तो कार से 62 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया ।
जब्त गाजे की कीमत लाखों रूपए है ।गिरफ्तार तस्करो के पास से पांच मोबाइल फोन और नकद राशि भी बरामद की गई है।साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है ।वही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया की गांजा सिलीगुड़ी से पटना ले जाया जा रहा था । गिरफ्तार तस्करो की पहचान गोलू कुमार पटना सिटी,संतोष कुमार सालिम पुर पटना जबकि किरण लोहार उदयपुर राजस्थान के रूप में हुई है ।
एसडीपीओ श्री अंसारी ने बताया की गिरफ्तार तस्करो से पूछताछ की जा रही है और तस्करी के कार्य में जो भी संलिप्त होंगे सभी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।गिरफ्तार तस्करो के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई हैं ।इस कारवाई में टाउन थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के साथ साथ अन्य पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।
