
किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले के रहने वाले विवेकानंद ठाकुर ने जिले का मान बढ़ाया है। मालूम हो की श्री ठाकुर को “प्रीत रचनाकार सम्मान 2022 “प्रदान किया है।बता दे की श्री ठाकुर वर्तमान में सुशीला हरि इंटर कॉलेज तुलसिया, दिघलबैंक किशनगंज में प्राचार्य है। यही नहीं श्री ठाकुर निजी अखबार में पत्रकार के साथ साथ अधिवक्ता भी है ।
मालूम हो की विवेकानंद ठाकुर को यह सम्मान प्राची डिजिटल पब्लिकेशन की ओर से प्रदान किया गया है। उनके इस सम्मान पर जिले के बुद्धिजीवियों,पत्रकारों , अधिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयां दी है।गौरतलब हो कि विवेकानंद ठाकुर ने लॉक डाउन के दौरान अपनी रुचि को साहित्य की ओर मोड़ लिया तथा इस दरमियान उन्होंने पांच सौ से अधिक कविताओं, सैकड़ों मुक्तकें, गजलें, भजन , शेरो शायरियां की रचना की जो अभी भी अनवरत रूप से जारी है।
सोशल मीडिया पर उनकी रचनाओं को लोग खूब पसंद करते है। श्री ठाकुर की पहली साहित्यिक पुस्तक ” प्रीत की डगर” साझा संकलन प्राची डिजिटल पब्लिकेशन से छप चुकी है तथा कई पुस्तकें प्रकाशित होने के अपने अंतिम चरण में है।
जिले के रहने वाले पूर्व वरिष्ट पत्रकार डॉ उमेश नंदन सिन्हा, डॉ सजल प्रसाद, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव प्रमोद कुमार, अवध बिहारी सिंह, पत्रकार शशिकांत झा,राजेश दुबे,सागर चन्द्रा, सहित सैकड़ों लोगों ने श्री ठाकुर को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।





























