किशनगंज /प्रतिनिधि
कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के मजगामा पंचायत अन्तर्गत जनता कन्हैयाबाड़ी हाट में सतर्कता एवं जागरूकता संकल्प अभियान के तहत जदयू सदस्यता अभियान में पार्टी संगठन और मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान चल रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को एक विशेष अभियान चल रहा है। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर भी विशेष चर्चा हुई। भाजपा सरकार की नाकामी को पर्दाफाश करने के लिए लोगों जागरूकता अभियान चला रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को आगामी लोकसभा चुनाव में लोगों का पहली पंसद प्रधानमंत्री के रुप में देखना चाहते है। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के अल्पसंख्यक कार्यों विशेष चर्चा किया गया। इसी बीच डां. अशरफ हुसैन ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का विकास कार्यों विशेष चर्चा किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान जदयू पार्टी में सैकड़ों लोग जदयू सदस्यता ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में ,जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जदयू सतर्कता एवं जागरूकता संकल्प अभियान के अध्यक्ष डां. अशरफ हुसैन, जिला अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री नौशाद आलम, डा. इस्लाम राही, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, शमशाद शाहीन जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, हातीम साहब, एहेताशाम राही जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अधिवक्ता इन्तसार आलम जिला अध्यक्ष छात्र जदयू, दानिश एकबाल प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन, जवादुल प्रमुख प्रतिनिधि कोचाधामन, सरपंच महेशर आलम, पंचायत अध्यक्ष मंजूर आलम, आमिर मिनहाज, डब्लू जिला परिषद प्रतिनिधि, मुखिया नसीम अंसारी, मुखिया नईम उद्दीन, शमशाद आलम, जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ मसूद आलम, नुर इस्लाम नूरी, मुमताज हैदर, सद्दाम भारती उ. प्रमुख प्रतिनिधि, मुनाजिर आलम, फिरदोस अंजूम, पूर्व मुखिया नजाम उद्दीन, शाहब बाबू, मकफुर आलम व अन्य। जदयू पार्टी में सदस्यता ग्रहण किया- नजाम उद्दीन, मुशाहिद आलम, नौशाद आलम, जाकीर आलम, जसीम अख्तर, जैनुलाबदीन, मो. अशलम, मनोज लाल, पुस लाल, दिनेश लाल, शूसील कुमार, राज कुमार, शहजाद आलम, दिलदार आलम, लबानू लाल, दिलशाद आलम व अन्य मौजूद रहे।
