कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमुर इस बार करो ना के हटने के बाद लोगों को खासकर दुकानदारों को उम्मीद जगी थी कि इस बार मेले में 2 साल की अपेक्षा हुए नुकसान की भरपाई की जा सकती है मगर दुकानदारों का यह विश्वास लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने तोड़ दिया है।
दशहरा के नवमी के दिन शाम से ही बारिश शुरू हुई और देर रात तक होती रही। जिसके कारण मेला घूमने आने वाले लोग नहीं आए। दुकान लगाकर बैठे दुकानदार बारिश की वजह से काफी मायूस दिखे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 178