किशनगंज /सागर चन्द्रा
पुलिस ने शराब की खेप के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो सगे भाई भी शामिल है। एमजीएम रोड में चेकिंग के दौरान तीनों धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी बंगाल के मालद्वार से शराब खरीदकर इसे ऊंची कीमत पर बेचने की मंशा से किशनगंज ला रहा था।
तलाशी के दौरान शास्त्री मार्ग पासवान टोला वार्ड नंबर 26 निवासी करण पासवान पिता द्वारका पासवान और उसके भाई गौरव पासवान को 20 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि महावीर मार्ग निवासी संजय मोदक पिता महावीर मोदक को 375 एम एल के एक बोतल विदेशी और 300 एम एल के एक बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
तीनों आरोपियों के विरुद्ध टाउन थाना में उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कांड संख्या 388/22 दर्ज कर रविवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
