कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर मोड़ के पास एक टेंपो पर लदे 25 लीटर महुआ शराब को पुलिस ने जब्त करते हुए चार धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। चारों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने शराब से जुड़ी टेंपो को भी जब्त करते हुए थाने लाया गया। गिरफ्तार धंधेबाजों में कैमूर जिला के भभुआ थाना क्षेत्र के भभुआ शहर के वार्ड नंबर सात निवासी दूदूल कुमार, भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमावतपुर गांव निवासी सरोज शाह, अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़वान कला गांव निवासी जोखन सिंह और सुदर्शन सिंह शामिल है।
पुलिस ने उक्त चारों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि भगवानपुर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अधौरा के बड़वान घाटी से कुछ शराब धंधेबाज टेंपो में सवार होकर शराब की खेप लिए भगवानपुर की जा रहे हैं। जिसके बाद भगवानपुर पुलिस एक्टिव हो गयी और भगवानपुर थाने के पुलिस पदाधिकारी केके सिंह के नेतृत्व में एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने भगवानपुर-जैतपुर कला रोड पर पहुंची और उक्त धंधेबाजों को लेकर गश्त लगाती रही।
जिसके बाद टेंपो से आ रहे सभी धंधेबाजों को 25 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने लाया गया। भगवानपुर थाने की पुलिस ने सभी धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
