कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच दो पर उसरी गांव के समीप मंगलवार को परिजनों के साथ बाइक पर बैठकर रिश्तेदारी में जा रही महिला की गिरकर मौत् हो गयी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएचएआई के ऊपर ब्रेकरनुमा सड़क बनाने का लापरवाही बताते हुए करीब आधा घंटा तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरानएनएचएआइ के एम्बुलेन्स का शीशा भी आक्रोशितों ने तोड़ दिया। मृतक महिला यूपी के चंदौली जिला के सुभनता गांव निवासी आनन्द पटेल की पत्नी रंजन देवी बतायी जाती है। शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही परिजन अपने साथ गांव ले गये। इससे पहले घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाया। तब जाकर आधे घंटे बाद सड़क जाम से लोगों को निजात मिला।
बता दें कि मंगलवार की दोपहर बाइक से महिला अपने परिवार वाले के साथ डेहरी जा रही थी। इसी दौरान उसरी गांव के समीप एनएच दो पर सड़क लेबल से ऊंचा होने से महिला उछलकर सड़क पर नीचे गिर गयी और गंभी रूप से घायल हो गयी। घटना के बाद लोगों ने महिला को इलाज के लिए मोहनिया के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद ब्रेकरनुमा सड़क बनाये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया और प्रदर्शन किये।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस जगह दुर्घटना हुआ हैं वहा सड़क लेबल से ब्रेकरनुमा हो गया है। जिसके कारण कई लोग घायल हुए है। इसका शिकायत कई बार टॉल प्लाजा पर पहुंच शिकायत किया गया है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। एनएचएआई के लापरवाही से दुर्घटना हुआ है।