श्यामलाल ने कई बार लिया है इंद्रा आवास का लाभ -मुजाहिद आलम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

जिले के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत तेघरिया में बीते दिनों हुए मारपीट के मामले के बाद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की सदस्य के दौरे के बाद मामले ने अब दूसरा ही रूप ले लिया है।दरअसल अनुसूचित जाति जनजाति आयोग की सदस्य डॉ अंजू बाला के समक्ष पीड़ित परिवार ने कहा था की उसे इंद्रा आवास का लाभ नहीं मिला है।जिसे लेकर सोमवार को जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा की दिनांक 26-08-2022 को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग की सदस्या डा अंजु बाला के समक्ष श्री शयाम लाल द्वारा प्रशासन पर ये आरोप लगाया गया था कि उन्हे आज तक इन्दिरा आवास का लाभ नहीं मिला है।जिस पर डा अंजु बाला ने पदाधिकारियों से  कहा था कि इनके बातों की जांच कीजिए अगर इनको अभी तक इन्दिरा आवास का लाभ नहीं मिला है तो ये गंभीर बात है।अगर ये इन्दिरा आवास का लाभ लेकर प्रशासन को गुमराह कर रहा है तो इनके उपर कारवाई करने का निर्देश दिया गया था।

इस संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों द्वारा आज जिला पदाधिकारी किशनगंज एवं उप विकास आयुक्त किशनगंज के कार्यालय को एवं जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम को साक्ष्य के साथ आवेदन दिया है इसके अनुसार श्री श्याम लाल ने कई बार तथ्यों को छुपाकर इन्दिरा आवास का लाभ लिया है।पहली बार 1996-97 में श्याम लाल,पिता चेत लाल हरि  19500 रुपया , इन्दिरा आवास के नाम पर भुगतान लिया है जो कि सूचि के क्रमांक 04 पर अंकित है।दूसरी बार इन्दिरा आवास उन्नयन के रूप में पत्नी श्रीमति कविता देवी,पति श्याम लाल,योजना संख्या -05/1999 में 9740 रुपया का भुगतान लिया है जो कि क्रमांक 05 पर अंकित है।तीसरी बार अविवाहित पुत्र केशव कुमार,पति श्याम लाल हरि, योजना संख्या -45/2004-05 में 25000रूपिए का भुगतान इन्दिरा आवास के नाम पर प्राप्त किया है।

जो कि सूचि के क्रमांक 45 पर अंकित है।चौथी बार गीता देवी,पति श्याम लाल के नाम से योजना संख्या -11/2008-09 में 35000 रूपिए का भुगतान लिया है।जो कि सूचि के क्रमांक 01 पर अंकित है। जब कि गीता देवी उनके भाई की पत्नी है जो सरकारी सेवा में है।

उन्होंने बताया की पांचवीं बार श्याम लाल,पिता चेत लाल द्वारा योजना संख्या 01/2008-09 में इन्दिरा आवास के नाम पर 20000  का भुगतान प्राप्त किया है।जो कि सूचि के क्रमांक 59 पर अंकित है।इस प्रकार तथ्यों को छुपाकर श्री श्याम लाल द्वारा बार बार इन्दिरा आवास का लाभ लेने के बावजूद आयोग के समक्ष झूठ बोल कर प्रशासन की छवि खराब करने की कोशिश की गई।इस संबंध में जिला पदाधिकारी किशनगंज एवं उप विकास आयुक्त किशनगंज से जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम एवं ग्रामीणों ने मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।ग्रामीणों में पूर्व मुखिया मोजीबुर रहमान,राजद नेता रमीज राजा उर्फ सोनू, अफ़रोज़ आलम, मंजूर आलम,मंजर आलम, शाहिद आलम, मुबारक हुसैन सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

श्यामलाल ने कई बार लिया है इंद्रा आवास का लाभ -मुजाहिद आलम