किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में दो दिवसीय दौरे के दूसरे एमजीएम मेडिकल कॉलेज में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने प्रेस वार्ता पर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलता हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार खुद को पीएम मैटीरियल मान रहे है, पीएम मैटीरियल मानने से कुछ नहीं हो जाएगा. उन्होंने कहा कि देश की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को ही प्रधानंमत्री के रूप में देख रही है इसलिए ख्वाब देखने से और खुद को पीएम मानने से नहीं कुछ नहीं होगा बल्कि जनता के आशीर्वाद से ही कोई भी प्रधानमंत्री बनेगा.
उन्होंने कहा कि देश की गरीब जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपना मसीहा माना है और जनता ने पीएम पद को नरेंद्र मोदी के लिए आरक्षित कर दिया है वो जब तक चाहेंगे प्रधानमंत्री रहेंगे । केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि महागठबंधन पर तंज कसते हुए कि महागठबंधन की नीतियां काफी कमजोर है. इनका कुर्सी पर बने रहने के लिए तुष्टीकरण है और विकास से कोई मतलब है. यह महागठबंधन विकास नहीं दे सकता है. उन्होंने कहा कि इनका इतिहास भी है और अभी का कार्यकाल भी देख रहे है. तालमेल होता रहा है कभी इधर से उधर जाकर लेकिन जनता देख रही. बिहार को विकास, रोजगार की जरूरत है और तुष्टीकरण की नीति से बचाने की जरूरत है. प्रेस वार्ता में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विपक्ष के केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोप पर कहा कि यह सभी संस्था स्वंत्रत संस्था है. केंद्रीय एजेंसियों का कोई दुरुपयोग नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि जब जब लालू परिवार पर केस हुआ, चार्जशीट हुआ और कार्रवाही व सजा हुई तो यूपीए की सरकार थी और सब सरकारो में लालू परिवार शामिल था.
बिहार के सीमावर्ती जिला किशनगंज में विधिव्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री कहा कि किशनगंज में अत्याचार हो रहा और विधिव्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं. सीमावर्ती जिला होने के कारण संवेदनशील है और इस संवेदनशीलता को राज्य सरकार नहीं समझ रही है. प्रशासन नहीं समझ रहा है और इनकी नियत में तुष्टीकरण है. प्रेस वार्ता में भाजपा विधानपार्षद सह भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, भाजपा नेता वरुण सिंह, जिला प्रवक्ता जयकिशन कुमार ,देवकी अग्रवाल ,बिजली सिंह,अंकित कौशिक,गगन दीप सिंह
सहित अन्य उपस्थित थे.