बिहार :भाजपा के 75 नेता कार्यकर्ता आए कोरोना की चपेट में

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

न्यूज़ लेमनचूस ने पूर्व में किया था आगाह

पटना/डेस्क

बिहार भाजपा के 75 नेता और कार्यकर्ता चाइनीस वायरस की चपेट चुके हैं जिसके बाद हड़कंप मच गया है । जानकारी के मुताबिक 100 से अधिक नेता और कार्यकर्ताओं ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था ।

जिसके बाद 75 नेता और कार्यकर्ता की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बिहार प्रदेश भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है । मालूम हो के भाजपा नेता और कार्यकर्ता लगातार महामारी को दरकिनार करते हुए लॉकडाउन के बाद वर्चुअल रैली कर रहे थे ।

जिसका खामियाजा इन नेताओं और कार्यकर्ताओं को उठाना पड़ा है । न्यूज़ लेमनचूस ने पूर्व में भी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगाह किया था कि नेताओं और कार्यकर्ताओं को वर्तमान में महामारी का प्रकोप देखते हुए अभी वर्चुअल रैली और जनसंपर्क कार्यक्रम पर रोक लगाना चाहिए और सामाजिक दूरी एवं मास्क का उपयोग करते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए ।

उसके बावजूद भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं के द्वारा ना सिर्फ पटना बल्कि पूरे बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए जनसंपर्क अभियान चलाया गया । जिसका नतीजा सामने है कि पूरे बिहार में सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता और नेता धीरे धीरे महामारी की चपेट मैं आ रहे हैं मालूम हो इतने बड़े पैमाने पर संक्रमित होने के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया है और सैनिटाइज किया जा रहा है ।

बिहार :भाजपा के 75 नेता कार्यकर्ता आए कोरोना की चपेट में