Search
Close this search box.

विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई भभुआ के तत्वाधान में पटेल चौक पर बनाया गया मानव श्रृंखला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई भभुआ के तत्वाधान में पटेल चौक पर मानव श्रृंखला बनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन नूपुर शर्मा को लेकर राष्ट्र में हो रहे जगह जगह पर हिंसा एवं गलत कार्यवाही, प्रदर्शन, आगजनी के खिलाफ किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नगर अध्यक्ष अमित कुमार टिंकल ने किया।

इस अवसर पर लोगो को संबोधित करते हुए दिनेश गुप्ता ने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान के आड़ में देश में आतंकवादी एवं एवं जिहादी लोग सरकारी संपत्तियों, हिंदू प्रतिष्ठानों, धार्मिक स्थलों, पर हमला , पथराव, आगजनी, सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे हैं जो कि निंदनीय ही नहीं दंडनीय है। एक दिन विशेष को संपूर्ण भारत में एक साथ इस तरह का हमला विदेशी फंडिंग के बल पर देश को अस्थिर करने की साजिश है। कहीं ना कहीं विदेशी फंडिंग एजेंसी पीएफआई का हाथ है।

इस अवसर पर अमित कुमार उर्फ ट्विंकल ने बताया कि भभुआ में भी कल बंद का आयोजन था लेकिन विरोध करने पर नही हो सका। अरविंद कुमार आर्य ने बताया कि ज्ञानवापी में शिवलिंग पर लोग दुर्व्यवहार करते आ रहे हैं। वे अपने समाज के लोग सरकारी संपत्ति या किसी वर्ग विशेष के धर्म स्थलों को नुकसान न किया है न करेगा, वही हिंदूवादी नेता ट्विंकल तिवारी ने कहा कि देश में आगजनी किया जा रहा है ।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता प्रमुख रूप से प्रकाशचंद्र जायसवाल, संतोष गुप्ता, राहुल गुप्ता, अभय पांडे, कलंदर राम ,राजेंद्र शाह, दीपक कुमार, नगर पार्षद त्रिभुवन सिंह, मदन चंदा कुमारी ,कुमारी भानु प्रिया, मनीषा कुमारी, ज्योति कुमारी, गीता कुमार, किरण देवी , गुरुदयाल के साथ साथ सैकड़ों महिला पुरुष मानव श्रृंखला में शामिल रहे।

विश्व हिंदू परिषद नगर इकाई भभुआ के तत्वाधान में पटेल चौक पर बनाया गया मानव श्रृंखला

× How can I help you?