कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले मे वन बंधु परिषद के तत्वाधान में एकल विद्यालय के आचार्यों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जो भभुआ के एक निजी विद्यालय मे 2 जून से प्रारंभ था समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।समापन सत्र के उद्घाटनकर्ता भभुआ के पूर्व विधायक तथा अतिथि के रूप में दिनेश कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार आर्य , अमित कुमार ट्विंकल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संचालक दिनेश गुप्ता ने वन बंधु परिषद के द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी कार्यों एवं एकल विद्यालय के संचालन की पद्धति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए लोगों तक विकास का ज्योतिपुंज पहुंचाने के लिए संस्था कार्यशील है।वन बंदू परिषद द्वारा एकल विद्यालय के माध्यम से शिक्षा के साथ संस्कृति का भी जन जागरण किया जा रहा है।
दिनेश गुप्ता ने संस्था के पांच आयाम के बारे में जानकारी दी। आरोग्य, शिक्षा, ग्राम स्वराज्य, ग्राम उत्थान , हरि कथा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा की इस तपती धूप में भी मनोयोग से 10 दिनों तक प्रशिक्षण प्राप्त करना आप सब की कर्मठता की पहचान है और इस प्रशिक्षण में महिलाओं की अधिक संख्या यह बताती है कि अब हमारी माताएं बहने जाग चुकी हैं। देश में संस्कृति की रक्षा हेतु जन जन जागृति है यह आपकी उपस्थिति बता रही है।
प्रशिक्षण में अधौरा , भभुआ तथा चांद संच के लगभग 85 आचार्य तथा 10 पूर्णकालिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं में राजेंद्र शाह ,कलिंदर राम, दीपक कुमार, सरस्वती देवी प्रमुख रहे।कार्यक्रम में विशेष सहयोग देने हेतु एक निजी विद्यालय के निदेशक विजय तिवारी एवं प्रकाश चंद जायसवाल, संतोष गुप्ता अमित ट्रिंकल ,अरविंद आर्य को सम्मानित किया गया।