किशनगंज /प्रतिनिधि
आज का दिन किशनगंज जिले के लिए ब्लैक सेटरडे साबित हुआ। विभिन्न दुर्घटनाओं में कुल 13 लोगों की मौत हो गई है।ताजा मामला तेऊसा पंचायत के तेउसा गांव का है। जहां 09 बर्षीय रहबर बाबू की टोटो के दुर्घटना ग्रस्त होने से मौत हो गई है।
सूचना पर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किए। इससे पहले महिनगांव पंचायत के 09 लोगों की पूर्णियां जिले के कंजिया सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी। कोचाधामन प्रखंड के बहिचाकुट्टी गांव में दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी वहीं नगर परिषद क्षेत्र के एक बच्चे की मौत सड़क दुघर्टना में हो गई है ।उन्होंने कहा की आज का दिन जिले वासियों के लिए काफी पीड़ादायक है साथ ही कहा की पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद करने का वो प्रयास करेंगे ।