डेस्क
मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर प्रखंड स्थित बघेल गांव में नक्सलियों ने पुलिस कि गुप्तचरी के आरोप में दो लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी ।जानकारी के मुताबिक लाश के पास नक्सली पर्चा भी फेंका है। वहीं ग्रामीणों की मानें तो चार-पांच की संख्या में हथियारों से लैस नक्सली आए थे।
मरने वालों में एक बघेल निवासी बृजलाल टुडू है जिसका पूर्व का नक्सली इतिहास है और दूसरा जटातरी गांव निवासी अरुण राय है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंच कर मामले की छानवीन में जुट गई है। पुलिस के द्वारा करवाई की बात कहीं जा रही है वहीं घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है ।
Post Views: 129