कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के जिला खनन कार्यालय में निगरानी विभाग ने छापा मारकर एक लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ खनन विभाग के बड़ा बाबू सहित दो कर्मचारी को किया गिरफ्तार, लेते गई अपने साथ पटना।
जानकारी देते हुए निगरानी विभाग के डीएसपी ने बताया बालू लदे ट्रक को छोड़ने के लिए खनन विभाग के बड़ा बाबू और कर्मचारी द्वारा एक लाख रूपये का रिश्वत मांगा गया था। रिश्वत नहीं देने पर ट्रक को नहीं छोड़ा जा रहा था। जिसके बाद ट्रक मालिक ने निगरानी विभाग पटना में अपनी शिकायत दर्ज कराया था।
शिकायत के आलोक में निगरानी विभाग ने जांच के लिए खनन कार्यालय का ट्रैप किया तो मामला सत्य पाया गया। जिसके बाद 11 सदस्यीय टीम बनाकर जिला खनन कार्यालय मोहनिया में छापामारी कर ट्रक छोड़ने के एवज में एक लाख रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ बड़ा बाबू और उनके एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनको टीम अपने साथ पटना ले जा रही है। आगे पूछताछ किया जा रहा।