किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय महीनगांव में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार जिला सचिव मोहम्मद अबू रेहान समाज के गणमान्य मोहम्मद मुस्ताक आलम विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्षा विद्यालय शिक्षा समिति सचिव विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के सभी शिक्षकों के द्वारा वृक्षारोपण कर स्काउट गाइड को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया, तथा विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार के द्वारा 50 प्रकार के पौधे उपलब्ध कराते हुए सामुहिक रूप वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

इस कार्यक्रम की प्रशंसा सभी ग्रामीणों ने एक स्वर से की।उत्क्रमित उच्च विद्यालय महीन गांव के प्रांगण में स्काउट गाइड शिविर के समापन समारोह के अवसर पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, आदरणीय धर्मेंद्र कुमार, जिला सचिव ,मोहम्मद अबू रेहान , प्रधानाध्यापक ,मिथिलेश कुमार, विद्यालय के सम्मानित शिक्षक, राकेश कुमार, बंदन कुमार सिंह ,अबुल नाजिम , अखिल शर्मा ,समाज के लब्ध प्रतिष्ठित व्यक्ति मास्टर मुस्ताक आलम के द्वारा स्काउट गाइड के बच्चों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

