किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज पुलिस ने शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । जानकारी के अनुसार बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद एव उनकी टीम के माध्यम से हॉस्पिटल चौक के समीप बने एक चाय की गुमटी से 8 पीस ऑफिसर चॉइस 180एमएल एवम 2पीस 500एमएल की बियर के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ने बताया कि तस्कर नवल किशोर यादव पिता स्व पथारु लाल बहादुरगंज वार्ड संख्या 07 निवासी को गिरफ्तार कर बहादुरगंज थाना कांड संख्या 209/20धारा 30(a)मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Post Views: 175