किशनगंज/संवादाता
लगातार हो रही बारिश के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और प्रशासन के द्वारा संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर निचले इलाके के लोगो को माईक के जरिए सावधान किया जा रहा है ।
जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया कि अगले 72 घंटो तक भारी बारिश हो सकती है जिससे महानन्दा और डोक नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है ।जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने नदियों के जलस्तर की निगरानी रखने एवं नाव का परिचालन ना हो उसके लिए निर्देश जारी किया है ।
जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश दिया है कि वो अलर्ट रहे और नदियों के जलस्तर सहित बांधो पर निगरानी रहे साथ ही एनडीआरएफ की टीम पूरी तरह तैयार है कि जानकारी भी जिला पदाधिकारी के द्वारा दी गई ।
Post Views: 159