रितेश रंजन
बड़ी मात्रा में विदेशी और देशी शराब की खेप बरामद,कई सफेदपोश भी है इस धंधे में शामिल,नगर थाना क्षेत्र के एक लॉज से हुई बरामदगी, एक शख्स गिरफ्तार
कटिहार नगर थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मालूम हो की शराब की बड़ी खेप के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है ।कटिहार नगर थाना क्षेत्र के नयाटोला फुलवारी स्थित एक लॉज में शराब की बड़ी खेप की सूचना पर नगर थाना पुलिस ने नयाटोला फुलवारी स्थित अभय नायक के लॉज में छापेमारी की जहां शराब की पहरेदारी कर रहे एक आरोपी पप्पू ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

कटिहार एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के दौरान पता चला कि लॉज के मालिक अभय नायक और अपराधकर्मी छोटू मंडल मिलकर शराब का काम किया करते हैं और रात में शराब बिक्री के काम को अंजाम देते हैं ।

फिलहाल दोनो आरोपी फरार है,पुलिस ने बताया कि छापेमारी में 124 लीटर विदेशी जबकि 63 लीटर देशी शराब बरामद की गई है,गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा जा रहा है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।