डेस्क/न्यूज लेमनचूस
नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से कोसी नदी अपने उफान पर है और सुपौल में कोसी बराज का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है । जानकारी के मुताबिक 2 लाख 16 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है ।
बारिश के खगड़िया में कोसी, बागमती, गंडक में भी उफान है और ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ।कोसी नदी का जलस्तर 81 सेंटीमीटर से ऊपर है जबकि बागमती का जलस्तर 42 सेंटीमीटर से ऊपर है वहीं गंगा और बूढी गंडक नदिया खतरे के निशान से नीचे है ।
मालूम हो कि मुज़फ़्फ़रपुर में गंडक नदी और बागमती नदी का जलस्तर बढ़ गया है । बता दें कि मौसम विभाग द्वारा पूर्व में ही भारी बारिश को लेकर चेतावनी दे दी गई थी । जिसके बाद राज्य सरकार ने भी सभी जिला पदाधिकारी को संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए अलर्ट कर दिया है ।
बारिश की यदि यही रफ्तार रही तो बिहार के दरभंगा ,मधुबनी ,सहरसा,सुपौल सहित कई जिलों में भीषण बाढ़ आ सकती है ।