कटिहार/संवादाता
डब्ल्यूएचओ के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था तथा भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्था मैट्रिक्स इंटरप्राइजेज के प्रखंड स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन उक्त संस्था के जोनल पदाधिकारी जरूर इस्लाम द्वारा किया गया इस अवसर पर श्री इस्लाम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बारसोई प्रखंड के लिए एक सुपरवाइजर सहित 8 स्वास्थ्य कर्मी को बहाली की गई ।
उन्होंने कहा कि जब सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में वितरण और छिड़काव के लिए दवा उपलब्ध कराई जाएगी तो हमारे बहाल हुए कर्मी क्षेत्र में जाकर घर-घर दवा का छिड़काव करेंगे तथा दवा वितरण में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग भी करेंगे

उन्होंने कहा कि हमारी संस्था बिहार सरकार और भारत सरकार की अंडरटेकिंग संस्था है तथा डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त हमारे यहां काम करने वाले कर्मियों को संस्था के द्वारा मानदेय भी दिया जाता है वहीं इस अवसर पर सुपरवाइजर मौसमी खातून ,मुनव्वर हुसैन, मो माजिद, शाहिदा खातून, गोलापी खातून, सबीना खातून इत्यादि व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।