युवाओं के सहयोग से ग्रामीणों ने चचरी पुल का किया निर्माण

SHARE:

किशनगंज/विजय कुमार साहा

टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के चिल्हनियाँ पंचायत के चिल्हनियाँ मध्य विद्यालय मुख्य सड़क के निकट धार में चिल्हनियाँ के ग्रामीणों व युवा के सहयोग के चचरी पुल का निर्माण कर आवागमन करने के लायक बनाया गया है। और वहाँ पर मौजूद युवा व आम जनता ने बताया की मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए आजतक पक्का पुल नसीब नहीं हुआ है।


ग्रामीणों ने बताया कि पुल का पक्कीकरण तथा पुल निर्माण एवं सड़क निर्माण सुहिया से बेतवाडी जाने वाली कच्ची सड़क लगभग 3 किलोमीटर को लेकर पिछले कई वर्षों से विधायक व सांसद से मांग की गई है। लेकिन आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। सुखाड़ के समय में किसी तरह हमलोग आवागमन तो कर लेते हैं। लेकिन बरसात के दिनों में धार में पानी जमा हो जाने से आवागमन बाधित हो जाता है।

वहीं मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए मजबूरन गांव के लोगों ने चंदा एकत्रित कर बांस का चचरी पुल का बना कर किसी तरह आवागमन कर रहे हैं। युवाओं ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बारिश के समय में हमारे एवं ग्रामीणों के सहयोग से चचरी पुल बनाया जाता हैं। इधर ग्रामीणों ने सांसद व विधायक का एक बार फिर ध्यानाकृष्ट कराते हुए पुल निर्माण की मांग की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई