किशनगंज :स्थापना दिवस पर साइकिल रैली निकाल कर सरकार के खिलाफ हल्लाबोल करेगी राजद

SHARE:

किशनगंज/संवादाता

राजद जिला कार्यालय खगड़ा में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष श्री सरवर आलम ने की। जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय जनता दल के “24वां स्थापना दिवस” के अवसर पर रविवार 05 जुलाई 2020 को “साईकिल जुलूस” कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गयी।

जिला अध्यक्ष श्री आलम ने बताया कि राजद पार्टी प्रदेश कार्यालय के आदेशनुसार पार्टी के “24वां स्थापना दिवस” पर महंगाई को देखते हुए इस बार कोई कार्यक्रम न कर, बढ़ते महंगाई के ख़िलाफ़ सरकार के विरुद्ध सामाजिक दूरी बनाकर साईकिल चलाकर विरोध प्रकट किया जाएगा।

बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला संगठन को जिला स्तर पर, प्रखंड अध्यक्षों को प्रखंड स्तर पर एवं पंचायत अध्यक्षों को पंचायत स्तर पर साईकिल जुलूस निकालने का निर्देश दिया गया। श्री आलम ने बताया कि रोज पेट्रोल, डीज़ल के बढ़ते दाम से आम जन परेशान है। जिसके चलते राजद ने पूर्ण बिहार में सरकार के विरुद्ध 05 जुलाई 2020 को दिन के 11:00 बजे जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर 05 किलोमीटर साईकल चलाकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है साथ ही ये सोई हुई निकम्मी सरकार को जगाने का कार्य किया जाएगा

बैठक में वरीय नेता श्री उस्मान गनी, युवा प्रदेश महासचिव श्री प्रमोद कुमार पप्पू, युवा प्रदेश महासचिव एम०के०रिज़वी, एस०डब्लयू०सी सदस्य श्रीमती आमना मंजर, जिला उपाध्यक्ष साबिर आलम, महिला राजद जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारी, सभी प्रखंड अध्यक्ष, सभी नगर अध्यक्ष, सीमा इंतखाब व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।