Search
Close this search box.

उत्पाद विभाग ने 132 लीटर शराब के साथ 5 तस्करो को किया गिरफ्तार, नौगछिया ले जाया जा रहा था शराब

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 132 लीटर विदेशी शराब के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान तस्करी में प्रयुक्त दो कारों को भी जब्त किया गया है। जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के बाद उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार देर रात किशनगंज बहादुरगंज पथ स्थित ब्लॉक चौक के निकट अपना जाल बिछा दिया था और वाहन चेकिंग तेज कर दी गई थी।






इसी दौरान टीम की नजर किशनगंज की दिशा से तेजरफ्तार आ रही दो कार पर पड़ी। टीम के सदस्यों ने जब कार को रोककर उसकी तलाशी ली तो डिक्की से शराब की खेप बरामद कर ली गई। बरामद शराब बंगाल के रामपुर से किशनगंज के रास्ते नौगछिया ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार इस्लामपुर भागलपुर निवासी चंद्र शेखर राय, नौगछिया निवासी आशीष कुमार, राम प्रवेश यादव, रंगड़ा चौक निवासी जय कुमार यादव सहित अमरपुर बांका निवासी अमित कुमार के विरुद्ध मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर रविवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।







उत्पाद विभाग ने 132 लीटर शराब के साथ 5 तस्करो को किया गिरफ्तार, नौगछिया ले जाया जा रहा था शराब

× How can I help you?