किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना क्षेत्र में मानवीय रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां रिश्ते के चाचा ने अपनी 10 वर्षीय भतीजी को कपड़ा खरीद कर देने का झांसा देकर दुष्कर्म करने की चेष्टा की। एक अर्द्ध निर्मित मकान में घटना को अंजाम देते वक्त संयोग से एक पड़ोसी की नजर आरोपी के कुकृत्य पर पड़ गई।
पीड़िता और पड़ोसी के द्वारा शोर मचाने पर आसपड़ोस के लोगों को जुटता देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि घटना के बाद कुछ छुटभैये नेताओं ने मामले को रफादफा करने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन शुक्रवार को पीड़ित बच्ची अपनी दादी के साथ न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंच गई। जहां दादी की लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 201





























