पटना :तेजस्वी – तेजप्रताप एक बार फिर आमने सामने ।करिश्मा की इंट्री पर मचा घमासान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राजेश दुबे

बिहार विधान सभा चुनाव से पहले एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दोनों पुत्रों के आमने सामने आने की खबर सुर्खियों में है ।सूत्रों के मुताबिक तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव में घमासान मच गया है ।दरअसल तेजस्वी यादव ने आज जिस करिश्मा राय को पार्टी में शामिल किया है वो तेज प्रताप की साली है और ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन है ।मालूम हो कि तेजस्वी यादव ने पूरे जोर शोर से करिश्मा को पार्टी में शामिल किया है ।

जिसके बाद पार्टी सूत्रों की माने तो दोनों भाई में जम कर तकरार हुई है और तेज प्रताप का कहना है कि वो किसी भी कीमत पर राय परिवार के किसी सदस्य को स्वीकार नहीं करेंगे ।

राजद पार्टी सूत्रों की माने तो लालू प्रसाद यादव ने ऐश्वर्य के काट के रूप में करिश्मा को पार्टी में शामिल करने की सहमति दी थी ।लेकिन अब जब करिश्मा की पार्टी में इंट्री हुई है उसके बाद घमासान मच चुका है ।अब यह देखने वाली बात होगी कि तेजस्वी कैसे तेज प्रताप को मनाने में सफल होते है ।वहीं तेज प्रताप ने तत्काल चर्चाओं के बाद ट्वीट कर लिखा है कि वो तेजस्वी के सभी फैसले का सम्मान करते है और एनडीए को उखाड़ फेकने की हर मुहिम में उनके साथ है ।

पटना :तेजस्वी – तेजप्रताप एक बार फिर आमने सामने ।करिश्मा की इंट्री पर मचा घमासान