विजय कुमार साहा
टेढ़ागाछ प्रखंड के चिल्हनियाँ पंचायत स्थित प्रधानमंत्री सड़क के कटिंग पर आमबाड़ी डायवर्सन में होम पाईप देकर आवागमन चालू करने की तैयारी जारी है।ज्ञात हो कि विगत 28 जून को रेतुआ नदी में आई बाढ़ के कारण आमबाड़ी के निकट प्रधानमंत्री सड़क टूट गई थी।
स्थानीय ग्रमीणों ने आरसीसी पुल बनाने की प्रशासन से मांग की थी।यहां की समस्या को दैनिक समाचार पत्रों एवं न्यूज लेमनचूस ने प्राथमिकता देकर खबर छपी थी।खबर का असर दिखने लगी है।गौरतलब है कि यह सड़क हजारी चौक से निसन्द्रा तक 29 किलोमीटर है।
इस सड़क पर दो डायवर्सन है।जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है।एक डायवर्सन बेणुगढ़ में है जहाँ पहले से पुल निर्माण कार्य चल रही है।दूसरा आमबाड़ी में है। जहाँ दो दिन से संवेदक द्वारा डायवर्सन तैयार करने के लिए होम पाईप लाया गया है,लेकिन कार्य स्थल पर कोई मजदूर नहीं लगाया गया है।
डायवर्सन तैयार होने में हो रही बिलम्ब के कारण आसपास के दर्जनों गाँव के लोगों को इस होकर आवागमन करने में परेशानी हो रही है।ज्ञात हो कि इस सड़क कटिंग पर होम पाईप देकर डायवर्सन तैयार करने से आमबाड़ी,बेणुगढ़,खर्रा, कूचहा,रहमतपुर,घाघर,महुआ,बैगना,तेघरिया,गढ़गांव,सुहिया, देवरी उत्तरवाहिनी,हाटगांव,टेकनी,कुवाड़ी,काशलता,खुरखुडिया,फराहबाड़ी सहित प्रखंड मुख्यालय तक के लोगों का आवागमन सुलभ हो जायेगा।