किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढागाछ प्रखंड के विभिन्न मदरसों में वस्तानीया की परिक्षा रविवार से जारी है। फैयाजुल उलूम जामा मस्जिद फुलबड़िया केंद्र पर भी वस्तानीया की मुख्य परिक्षा का आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं ने उत्सुकता पूर्वक भाग लिए। मदरसा के प्रधानाध्यापक मौलाना इसहाक आलम ने बताया की परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा ली जा रही है ।परीक्षा से पूर्व बच्चों ने कोरोना महामारी के मद्देनजर घर में हीं रहकर तैयारी किए हैं।फिर भी परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह है।
हांलांकि कोरोना काल के दौरान बच्चो की पढाई बहुत हद तक बाधित हुई है। फिर भी हमारे द्वारा कम समय मे हीं सिलेबस पुरा करने का प्रयास किया गया। बच्चों ने भी घर पर कड़ी मेहनत की है। मदरसा शिक्षक शाहजमाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य परिक्षा में कुल 110 बच्चों ने भाग लिया जिसमें 61 छात्राएँ एवं 39 छात्र शामिल हुए। रविवार से शुरु यह परिक्षा गुरुवार तक चलेगी। शिक्षक अब्दुल शुभान,शिक्षक सलीम आदि की उपास्थिती कदाचार मुक्त परिक्षा कराने की बात कही गई । बच्चों ने भी मन लगाकर इमानदारी से परिक्षा में पुछे गए सवालो के जावाब उत्तर पुस्तिका में लिखे।