कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
एमएलसी चुनाव के लिए कैमूर के सभी प्रखंडों में मतदान केंद्र बनाया जाएगा। इस बारे में डीएम नवदीप शुक्ला ने सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की। जिसमें बताया गया कि एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्येक प्रखंड स्तर पर एक मतदान केंद्र बनाया जाएगा।
समाहरणालय सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी की नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद के रोहतास कैमूर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के प्रस्ताव तैयार करने के क्रम में राजनीतिक दलों के साथ जिला स्तरीय बैठक की गई।इस बैठक में प्रत्येक प्रखंड स्तर पर एक मतदान केंद्र की स्थापना पर सहमति प्राप्त की गई।
कुल 11 मतदान केंद्र प्रखंड वार का प्रस्ताव तैयार किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ, उप निर्वाचन पदाधिकारी भभुआ, भूमि सुधार उप समाहर्ता भभुआ और राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 186