कटिहार/रितेश रंजन
कटिहार में गंगा पर कटाव को लेकर बैडण्डा चौक शंकर बांध पर ग्रामीणों ने करीब 5 घण्टे तक सड़क जाम किया । इस अवसर पर गुरुमेला मुखिया सह एआईएमआईएएम के बरारी विधानसभा प्रभारी राकेश यादव ने भी ग्रामीणों का समर्थन कर जोरदार तरीके से आपदा विभाग के खिलाफ नारेबाजी किया ।

ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आपदा विभाग के खिलाफ हंगामा करते हुए कहा कि बैडण्डा उत्तरी भण्डारतल के अंतर्गत बाढ़ के कारण सैकड़ो एकड़ किसानों की जमीन कटनिया से कट रहा हैं,जिसके कारण इस क्षेत्र के किसानों एवं आम आदमी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण लगातार कटाव होने से मक्का,परवल,मिर्च आदि फसल को काफी नुकसान हुआ है

प्रशासन जल्द स्पर संख्या 10 एवं 11 नम्बर के समीप कटावरोधी कार्य नहीं करवाती हैं तो शंकर बांध पर भी खतरा मंडरा सकता है,जिसके कारण पूर्वी बरारी क्षेत्रों में भी पानी घुस सकता हैं,मौके पर एआईएमआईएएम के बरारी विधानसभा प्रभारी राकेश यादव ने कहा कि आपदा विभाग हर वर्ष कटाव को रोकने के करोड़ों रुपए खर्च करती हैं परंतु समस्या अब भी बरकरार हैं और बड़ी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा हैं ।अनवर आलम ने कहा कि स्पर निर्माण व जिओ बैग आदि पर आपदा विभाग खर्च कर सिर्फ खानापूर्ति कार्य कर रही हैं जिसके कारण सिर्फ संवेदक की जेबें भर रही हैं।






























