आम जन की जानकारी हेतु समाहरणालय परिसर में डमी स्मार्ट प्री पेड मीटर का किया लोकार्पण, कहा शीघ्रातिशीघ्र समाप्त होगी बिल की समस्या
किशनगंज /प्रतिनिधि
जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा जिला के शहरी क्षेत्र के उपभोत्ताओ का बिजली मीटर परिवर्तित कर प्री पेड मीटर लगवाए जाने के कार्य का उद्घाटन किया गया।
विदित हो कि ईईसीएल एवम इडीएफ के द्वारा स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है। प्री पेड मीटर लगाने हेतु उपभोक्ताओं को कोई अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं होगी।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि डीएम समेत अन्य अतिथियों का स्वागत ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में एडीएम (लोक शिकायत निवारण),अधीक्षण अभियंता,ऊर्जा मंडल किशनगंज, डीपीआरओ ,कार्यपालक अभियंता,ऊर्जा प्रमंडल किशनगंज/बहादुरगंज और अन्य सहायक अभियंता व कनीय अभियंता ,कर्मी उपस्थित थे।कार्यक्रम में एजेंसी के प्रतिनिधि के द्वारा स्मार्ट मीटर के बारे में विस्तार से बताया गया।
समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी ने प्री पेड स्मार्ट मीटर के डेमो का लोकार्पण करते हुए कहा कि प्री पेड मीटर से लोगो को बिजली बिल में गड़बड़ी होने की शिकायतों से छुटकारा तो मिलेगा ही और आवश्यकतानुसार ऊर्जा खपत की जानकारी आसानी से प्राप्त कर इसपर ध्यान भी दे सकेंगे। साथ ही,एजेंसी को मीटर अधिष्ठापन के दौरान उपभोक्ता के बीच व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा सुविधा का ध्यान रखने की सलाह दी।
मौके पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने कहा कि स्मार्ट मीटर से ऊर्जा चोरी में कमी आयेगी और लोग अपनी सुविधानुसार बिजली का प्रयोग कर सकेंगे।
डीपीआरओ ने बताया कि स्मार्ट प्री पैड मीटर से लोग अपनी आय अनुकूल विद्युत विपत्र का भुगतान खपत अनुसार करने में आसानी होगी और लोगो के विद्युत संबधी शिकायतों में कमी आयेगी।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि स्मार्ट प्री पेड़ मीटर वाले उपभोक्ता को बिजली बिल भुगतान पर 3%छूट का प्रावधान है।इससे लोगो को लंबी कतार से छुटकारा मिलेगा तथा बिल ऑनलाइन और ऑफलाइन रिचार्ज कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि मौके पर डमी स्मार्ट मीटर का संचालन कर डीएम को दिखाया गया। डीएम ने प्री पेड़ मीटर बदलने का कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने का निर्देश बिजली कंपनी और एजेंसी के कर्मियों को दिया।कार्यक्रम में पिछले कोविड काल में निर्बाध बिजली आपूर्ति में संलग्न कर्मियों को प्रशंसा की और उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। गौरतलब हो कि किशनगंज और बहादुरगंज प्रमंडल का कार्य पूरे उत्तर बिहार में काफी अच्छा रहा है।कार्यपालक अभियंता ,सहायक अभियंता व अन्य को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
किशनगंज,बहादुरगंज और ठाकुरगंज शहरी क्षेत्र में लगभग 30 हजार उपभोक्ताओं को प्री पेड़ मीटर का लाभ मिलेगा।अगले चरण में ग्रामीण क्षेत्र आच्छादित होंगे। यह कार्य मई माह तक कंपनी पूर्ण कर लेगी।प्रतिदिन लगभग 400 मीटर बदलने का कार्य कंपनी के द्वारा किया जाएगा।