भारत द्वारा कल युक्रेन भेजी जाएगी दवा सहित अन्य राहत सामग्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट को लेकर उच्च स्तरीय बैठक
डेस्क /न्यूज लेमनचूस
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों को निकालने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मिशन गंगा चलाया जा रहा है।इस मिशन के तहत अभी तक 6 हवाई जहाज के जरिए करीब 14 सौ छात्र भारत लाए जा चुके हैं ।वही आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद केंद्र सरकार के चार मंत्री मिशन गंगा को तेजी से संचालित करने के उद्देश्य से यूक्रेन सीमा से सटे अलग-अलग देशों में जाएंगे इन मंत्रियों में जनरल वीके सिंह, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया और किरेन रिजजू शामिल हैं ।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने आज पत्रकार वार्ता कर बताया कि यूक्रेन की सीमा से लगे 4 देशों में हमने विशेष दूत तैनात करने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया जाएंगे, किरेन रिजिजू स्लोवाक गणराज्य जाएंगे, हरदीप सिंह पुरी हंगरी जाएंगे, वीके सिंह पोलैंड जाएंगे ताकि छात्रों की सकुशल वापसी हो सके ।श्री बागची ने कहा कि वे सब वहां समन्वय और निकासी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे ।
वहीं उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा एडवाइजरी जारी किए जाने के बाद से लगभग 8,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक युक्रेन में अभी भी 8 से 10 हजार भारतीय नागरिक मौजूद है । जिनमें से अधिकांश मेडिकल छात्र है ।वहीं देर शाम पीएम मोदी द्वारा एक और उच्य स्तरीय बैठक की गई ।इस बैठक में कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे ।जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी ने पड़ोसी देशों के नागरिकों को भी निकालने में मदद की बात कही है साथ ही युक्रेन को दवा सहित अन्य सामग्री उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया गया है ।राहत सामग्री की पहली खेप कल युक्रेन भेजी जाएगी ।
बता दे की यूक्रेन में चीन,पाकिस्तान,बांग्लादेश ,अमरीका सहित कई देशों के नागरिक फंसे हुए है ।जिन्हे निकालने में इन देशों ने असमर्थता जाहिर की है। वहीं अब पीएम मोदी द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद इन देशों के नागरिकों को भी राहत मिलेगी ।पीएम मोदी ने कहा है कि जो भी देश मदद मांगेगा उसकी भारत मदद करेगा ।
Post Views: 192