कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर के 40 चयनित पंचायतों के विकास के लिए 6.79 करोड़ रुपए दिए गए हैं। चयनित पंचायतों में सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा।जिसे लेकर जिला जल एवं स्वच्छता समिति कैमूर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जिसमें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला समन्वयक, सभी प्रखंड समन्वयक कार्य हेतु चयनित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। निदेशक डीआरडीए अजय तिवारी ने प्रशिक्षण केेे दौरान आवश्य दिशा निर्देश दिए।
जिला सलाहकार यशवंत कुमार ने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों का क्षमतावर्धन किया। बताया गया कि सभी प्रखंडों में चयनित 40 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु 6.79 करोड़ों रुपया सभी पंचायतों में स्थानांतरण किया गया है। प्रशिक्षण में सामुदायिक स्वच्छता और जैविक अपशिष्ट और जैविक अपशिष्ट एवं जल प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
चयनित 40 ग्राम पंचायतों में अग्रिम राशि ग्राम पंचायतों को मिलने पर नियमानुसार क्रियान्वयन हो एवं सात निश्चय पार्ट 2 के तहत लक्षित स्वच्छ गांव समृद्ध गांव के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय चरण अंतर्गत लोहिया स्वच्छता योजना कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य खुले में शौच से मुक्ति के अस्तित्व को बनाए रखना और ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाकर ओडीएफ प्लस बनाना है। प्रशिक्षषण कार्यशाला के दौरान सभी चयनित पंचायतों केे मुखिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।