कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर के भभुआ प्रखंड अंतर्गत परासिया में बन रहे पहले मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है। मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में वाहन प्रशिक्षण की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगे। अगले माह तक ट्रेनिंग स्कूल शुरू होने की उम्मीद है।इसे देखकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के लिए निर्धारित ट्रैक का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

अगले एक माह के अंदर मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल सभी निर्धारित प्रक्रियाओं को पूरा कराते हुए शुरू करने हेतु निर्देशित किया गया है। मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल संचालित करने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा लाइसेंस निर्गत किया जाएगा। गौरतलब हो कि कैमूर में भभुआ प्रखंड अंतर्गत परसिया और मोहनिया प्रखंड अंतर्गत उसरी में मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है।
मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल में वाहन चालकों को जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल प्रशिक्षण लेने वाले वाहन चालकों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि वाहन चालकों को उचित प्रशिक्षण दिलाने के लिए सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में मोटर वाहन ट्रेनिंग स्कूल संचालित किए जा रहे हैं।