सुपौल /राजीव कुमार
बिहार पुलिस सप्ताह के मौके पर भारत नेपाल सीमा सटे सुपौल जिले में सटे बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 12 एव 15 वी बटालियन भीमनगर मुख्यालय में बाल विवाह एव दहेज प्रथा को लेकर नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए द्वितीय कमांडेंट आईपीएस पूरन झा ने कहा कि दहेज एव बाल विवाह हमारे समाज के लिए कोढ़ है।इस बुराई को समाज से खत्म करने की जरूरत है।बाल विवाह आगे के जेनरेशन को कमजोर कर रहा है। दहेज हमारे सामाजिक ब्यबस्था को कमजोर कर रही है।समाज को नैतिक एव मजबूत बनाने के लिए इस बुराई को दूर करना है।
बता दे कि पुलिस सप्ताह की शुरुआत सोमवार को साफ सफाई से हुई तो मंगलवार को परेड, बुधवार को बृक्षारोपण, गुरुवार को क्रिकेट मैच, शुक्रवार को फुटवाल मैच का आयोजन हुआ था वहीं रविवार को अंतिम दिन इंटर कंट्री रेस एव क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर उद्धोषक हामिद अंसारी, द्वितीय प्रशिक्षक आ0 नि0 स0 विनोद राम, मंचन अनुदेशक महाशंकर चौधरी, अरबिंद पासवान, मो0 अंजुम परवेज़, सुनील कुमार, अ0नी0स पारश राम, अनुदेशक सिपाहीसौरभ कुमार, मुकेश कुमार,मेजर परमानंद चौधरी आदि मौजूद थे ।
Post Views: 164