यूक्रेन में फसे कैमूर के दो छात्र, परिजन सरकार से वतन वापसी की लगा रहे गुहार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के दो छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं जहां पर रूस के द्वारा हमला किया जा रहा है। इस हमले के बाद यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजन काफी सदमे में हैं। उनके परिजनो के द्वारा सरकार से गुहार लगाई जा रही है कि उनके बच्चों को सुरक्षित वतन वापस लाया जाए।

इसी क्रम में कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड के बंदीपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर हीरा सिंह का पुत्र आलोक कुमार एवं गोड़सरा के विकास कुमार यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन अचानक रूसी हमले की वजह से यूक्रेन में फंसे हुए है।

भारत दूतावास में सैकड़ों छात्र शरण लिये हैं। एयर इंडिया के लौटे विमान से ही आलोक शुक्रवार को दिल्ली आनेवाला था। लेकिन, गुरुवार को जैसे ही ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर एयर इंडिया के विमान के लौटने की खबर परिजनों को मिली, तबसे उनका दिल बैठा जा रहा है।

प्रखंड क्षेत्र के बंदीपुर गांव निवासी डां. हीरा सिंह ने बताया कि फिलहाल आलोक भारतीय दूतावास में शरण लिए हुए है। उन्होंने बताया कि दूतावास में भूमिगत भारतीय छात्रों को सुरक्षित देशवापसी की सरकार से उम्मीद है। गौरतलब है कि आलोक कुमार सिंह युक्रेन के ओडेसा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस फाइनल ईयर का छात्र है। आलोक ने बताया कि रुसी हमले से युक्रेन में दहशत है।

[the_ad id="71031"]

यूक्रेन में फसे कैमूर के दो छात्र, परिजन सरकार से वतन वापसी की लगा रहे गुहार