किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
हॉस्पिटल चौक स्थित डाकबंगला परिसर में केमिस्ट एवम ड्रगिस्ट एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई।जिसमे की बहादुरगंज दवा विक्रेताओं का कमिटी गठन का कार्य सम्पन्न हुआ।जहां जिला से आये दवा विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्ष कौसर नियाजी की अध्यक्षता में बहादुरगंज दवा विक्रेताओं के संघ का आम सभा एवम चुनाव कराने का कार्य किया गया।
जिसमें बतौर अध्यक्ष रिंटू कुमार सिन्हा,सचिव पद पर मनोज कुमार झा,उपाध्यक्ष शकील अहमद एवम कोशाध्यक्ष पद पर रिंकू कुमार बसाक को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
वहीं बैठक में मुख्य रूप से केमिस्ट एवम ड्रगिस्ट संघ के जिलाध्यक्ष खुर्सीड आलम,सचिव जंगी प्रसाद दास,संयुक्त सचिव तारिक एकबाल,संगठन सचिव प्रदीप पोद्दार,स्थानीय दवा विक्रेता जयचंद कुमार,बाबन बसाक,अविनाश कुमार,सूरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 200