अररिया /अरुण कुमार
यूक्रेन पर रूस का लगातार हमला जारी है । युद्ध तेज होने के बाद ऐसे लोग जिनके बच्चे उक्रेन के अलग अलग हिस्सों में फंसे हुए है वो काफी परेशान है।बता दे कि बिहार के अलग अलग जिले के सैकड़ों छात्र छात्राएं है जो युक्रेन में फसे है और उनके परिवार के लोग परेशान है।मालूम हो कि अररिया जिले के फारबिसगंज के पूर्व चेयरमैन की पुत्री पूजा यूक्रेन के ओडेसा में फ़सी हैं ।



























