फारबिसगंज : प्रधानाचार्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर में बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

फारबिसगंज /बिपुल विश्वास

लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा संचालित शिशु मंदिर संकुल की एकदिवसीय बैठक गुरुवार को श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर गंगा सरस्वती शिशु मंदिर फारबिसगंज में आयोजित हुई। बैठक में फारबिसगंज संकुल के विभिन्न शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के दर्जनों प्रधानाचार्य शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे संकुल प्रमुख अवधेश प्रसाद श्रीवास्तव ने विगत सत्र की समीक्षा करते हुए नवीन सत्र में विद्यालय विकास एवं शैक्षिक पक्ष को मजबूत करने के लिए महत्त्वपूर्ण चर्चा विमर्श किए।

आगामी 6 मार्च से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर संकुल के सभी प्रधानाचार्यों आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विद्या मंदिर खंड के प्राचार्य आशुतोष कुमार मिश्रा ने कहा प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

सम्मेलन को सफल बनाने में विद्यालय के पूर्व छात्र, नगर के चिकित्सक व्यवसाई एवं समाज के गणमान्य लोगों का आवश्यक सहयोग मिल रहा है।

इस अवसर पर मनोज सिंह, संजय कुमार झा,आलोक शर्मा, दिलीप कुमार यादव,चंद्रशेखर झा, चंचल कुमार, अजय झा, आभाष रंजन समेत दर्जनों प्रधानाचार्य शामिल हुए।









फारबिसगंज : प्रधानाचार्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर में बैठक आयोजित