किशनगंज :मौधो हाट में उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य जल्द होगा शुरू,पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने वरीय भूमि अधिग्रहण पदाधिकारी से की मुलाकात

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

मौधो हाट में उच्च स्तरीय पुल निर्माण का कार्य पिछले डेढ़ सालों से भूमि अधिग्रहण के विवाद के कारण रुका हुआ है। पूर्व में सतत् लीज पर रैय्यत की जमीन को लेना था। परन्तु 6 सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के कारण मुआवजा के भुगतान को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ जिसका निपटारा नहीं होने के कारण पुल निर्माण का कार्य रुका हुआ है उक्त बातें पूर्व विधायक मुजाहिद आलम द्वारा कही गई।

वहीं उन्होने कहा कि इस बीच प्रशासन की तरफ़ से पुल का निर्माण रोकने पर एफआईआर भी दर्ज हुआ। परन्तु फिर भी कार्य चालू नहीं हो पाया।जिस कारण संवेदक द्वारा निर्माण स्थल से अपना सारा सामान व केम्प हटा लिया गया है। परन्तु किसी जनप्रतिनिधि के तरफ़ से कोई पहल नहीं हुई तब जाकर जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने भू स्वामियों से बात कर पहल शुरू की।उसी कड़ी में आज जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज वरीय भूमि अधिग्रहण पदाधिकारी राशिद अख्तर के कार्यालय पहुंच कर इस संबंध में बात की।

उन्होंने बताया कि सतत लीज प्रकिया को रद्द कर दिया गया है और अब भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जा रही है। बहुत जल्द सोशल इम्पेकट एसेसमेंट के उपरांत 6 सदस्यीय समिति द्वारा मुआवजा भुगतान हेतु अपनी अनुशंसा देगी।तब रैय्यतों को उनके जमीन का भुगतान हो पायेगा। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बताया कि जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु पुल निगम के वरीय पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारी किशनगंज से मिलकर उचित पहल की जायेगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई