खोरीबाड़ी :टीएमसी द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन,छठ पर्व समितियों को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

पश्चिमबंग तृणमूल कांग्रेस के हिंदी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में नक्सलबाड़ी प्रखंड- 1 कमिटी की ओर से छठपूजा कमिटियों को सम्मानित किया गया । इस संबंध में पश्चिमबंग तृणमूल कांग्रेस के हिंदी प्रकोष्ठ नक्सलबाड़ी प्रखंड- 1 अध्यक्ष अंबुज कुमार राय ने बताया कि बुधवार को बागडोगरा आरडी प्राथमिक विद्यालय के मैदान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।




आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से कूल 21 छठपूजा कमिटियों को सम्मानित किया गया। वहीं जिला अध्यक्ष पापीया घोष ने बताया कि आने वाले दिनों में छठ पूजा कमिटियों को आर्थिक मदद करने के लिए सरकार से इसके लिए बात करेंगी। इस मौके पर हिन्दी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष पापिया घोष , हिंदी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद , अल्पसंख्यक के अध्यक्ष महिबुल इस्लाम व अंबुज राय समेत अन्य मौजूद थे ।




आज की अन्य खबरें पढ़ें :
















खोरीबाड़ी :टीएमसी द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन,छठ पर्व समितियों को किया गया सम्मानित